दोस्तों IPL 2024 मेंसनराइजर्स हैदराबाद एक अलग ही फॉर्म मेंहैं। SRH के तूफानी बल्लेबाजों के सामने अच्छी–अच्छी टीमेंधराशाई होती जा रही है।

SRH की टीम के इस तरह के प्रदर्शन बाद क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल चल रहा है कि आखिर इस धरुंधर टीम SRH का बाप कौन है?

आइए हम आपको आईपीएल इतिहास के आकंड़ों और तथ्यों के आधार पर बतातेहैंकि आईपीएल में SRH का बाप कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद 2013 सेआईपीएल का हिस्सा है। 2013 सेलेकर अब तक वह सिर्फ एक बार ही आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है।

2016 में  SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरुु को फाइनल में हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था।

लेकिन SRH के बाप वाले सवाल का जवाब अगर हम तथ्यों के आधार पर खोजेतो यह पता चलता है कि CSK की टीम SRH का बाप है?

CSK की टीम नेअब तक SRH के खिलाफ अब तक 70% मचै जीती है। इसके तहत CSK आईपीएल में SRH के खि लाफ सबसेअधिक मचै जीतनेवाली टीम है।

CSK ने SRH के खिलाफ अब तक कुल 20 मचै खेले है जिसमे उन्हें14 मैचों में जीत मिली है।इसके हिसाब से कुल जीत प्रतिशत 70% रहा है। जो कि सी भी टीम से ज्यादा है।

हालांकि कुछ क्रिकेट के प्रशंसक KKR को भी SRH का बाप कहतेहै। क्योंकि चेन्नई के बाद SRH के खिलाफ सबसे अधिक जीत प्रतिशत KKR का है।

KKR ने SRH के खिलाफ अब तक 26 मचै खेले हैं जिसमें KKR को 17 मैचों में जीत मिली है। इस लिहाज़ से KKR के प्रशंसक KKR को ही SRH का बाप कहतेहै।