भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला (OLA) का वर्चस्व / दबदबा कम करने के लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री की है
एम्पीयर इलेक्ट्रिक (Ampere Electric) ने 30 अप्रेल को अपना नया हाई-परफॉरमेंस, प्रीमियम और फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Nexus भारत में लॉन्च कर दिया है
“Ampere Nexus Electric Scooter” दो वैरिएंट EX और ST में पेश किये गये है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.
वहीं कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी मई 2024 महीने की दूसरे सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी.
click here
एम्पीयर नेक्सस चार आकर्षक रंगों में आता है: ज़ांस्कर एक्वा, इंडियन रेड, लूनर व्हाइट और स्टील ग्रे.
एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 KWh क्षमता वाली सबसे सुरक्षित IP67 रेटेड LFP बैटरी का इस्तेमाल किया है
जिसके साथ 4 KW पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 136 किमी. की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है.
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटे की है
इस स्कूटर की बैटरी को फास्ट चार्जिंग की मदद से फुल चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे 22 मिनट का समय लगता है
click here