आईपीएल का बाप कौन है ?

सही मायने में आईपीएल का बादशाह कौन है। तो आईए एक बार आईपीएल के इतिहास पर नज़र डालते है

CSK और MI की तुलना करें तो CSK के आंकड़े MI से बेहतर है

चेन्नई ने अबतक आईपीएल के 14 संस्करण खेलें है जिसमे से 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है

10 बार फाइनल खेला है  साथ ही पांच बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही हैं

जबकि मुंबई इंडियंस आईपीएल के 16 संस्करण खेलकर मात्र 9 बार ही प्लेऑफ में पंहुची हैं

चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का मुख्य कारण महेंद्र सिंह धोनी हैअनुभव और कप्तानी के दम पर CSK को भी ipl की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बनाया

रिटायरमेंट के बाद भी धोनी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है इस साल भी उनके प्रशंसक उनकी मैदान में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

इन सभी आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर आपको ये साफ साफ समझ आ गया होगा की आईपीएल की सबसे सफल टीम कौन यानी "आईपीएल का बाप कौन है?”

IPL 2024 कौन जीतेगा ? IPL Ka Baap Kaun Hai  इस का जबाव इस बार मिल जायेगा