Table of Contents
New Brezza 2024 (New Car):
Maruti Suzuki देश में एक से बढ़कर एक SUV और car की पेशकश कर रहा हैं। इसी बीच खबर आ रही है की मार्केट में नयी New Brezza 2024, बढ़िया माइलेज के साथ में बजट सेगमेंट और बेहतरीन फीचर्स के साथ बहुत ही तगड़ी एंट्री ली हैं। चलिए आपको इस SUV की पूरी डिटेल्स देते हैं. 25 किलोमीटर माइलेज के साथ में बजट सेगमेंट में नई गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी मारुति ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर अपनी नई गाड़ी लांच की है । अगर आप भी अपने लिए वर्ष 2024 में कोई नई गाड़ी शानदार फीचर्स के साथ में खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति की यह गाड़ी आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Latest फीचर्स -New Brezza 2024
New Brezza 2024 SUV को अपडेटेड वर्शन के साथ पेश किया गया हैं ,जिसमे आपको Digital instrument cluster, digital speedometer, anti lock braking system (ABS), automatic climate control, rear camera parking sensor और airbags की सुविधा देखने को मिलने वाली हैं। कार में Bluetooth connectivity system and USB charging port भी मिलने वाले हैं।
New Brezza 2024 Mileage & Engine
मारुति की इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो माइलेज क्षमता के मामले में भी यह गाड़ी काफी बेहतर है। New Brezza 2024 Engine में पॉवरफुल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं। यह इंजन 103 PS की पावर के साथ 137 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस गाड़ी के अंदर पेट्रोल वेरिएंट में 22 किलोमीटर का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट में 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाता है। इस माइलेज क्षमता के साथ में मारुति की यह गाड़ी काफी बेहतर है।

New Brezza 2024 Price & New Brezza 2024 price in india
मारुति किस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह गाड़ी अन्य गाड़ियों के मुकाबले में सबसे बेहतर है। मारुति ने New Brezza 2024 को वर्ष 2024 के नए अपडेटेड वर्जन के साथ में 8.39 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है।New Brezza 2024 की भारीतय बाजार में कम कीमत के साथ में आने वाली सबसे बेहतरीन गाड़ी हैं।भारत में इस SUV का मुकाबला Creta,Kia Sonet, Renault Kiger, Mahindra XUV300, Nissan Magnite, Tata Nexon जैसी कार के साथ रहने वाला हैं।