Taja khabar 24

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पर पड़े भारी |India vs England – 2nd Test – Day 1 Highlights

India vs England - 2nd Test - Day 1 Highlights

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला है। भारतीय टीम फिलहाल 0-1 से पिछड़ गयी थी । ये मैच हैदराबाद में खेले गया था पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

India Vs England के बीच दूसरा टेस्ट  विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। और लंच तक भारत का स्कोर 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर है 

जससवाल का जलवा :-

Yashasvi jaiswal century

दूसरे टेस्ट के पहले दिन जससवाल ने दिखाया अपना  जलवा .भारत ने अपने पहले दिन 336 रन बनाए 6 विकेट खो कर ।

 

Six (6) मारकर शतक किया Fix 

यशस्वी जयसवाल ने दिलाई सहवाग की याद, यशस्वी पहले दिन का खेल खत्म होने तक मैदान पर टिक रहे. उन्होंने 257 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 179 रन बनाए. जबकि रोहित 41 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल का विकेट गिरा. शुभमन 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. श्रेयस अय्यर 59 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 3 चौके लगाए. |

रजत पाटीदार डेब्यू मैच खेल रहे हैं. वे 72 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने. रजत ने 3 चौके लगाए. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीकर भरत 17 रन ही बना सके. 

रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने अच्छी बॉलिंग की. बशीर ने 28 ओवरों में 100 रन देकर 2 विकेट लिए. रेहान ने 16 ओवरों में 61 रन देकर 2 विकेट लिए. जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली को एक-एक सफलता हाथ लगी. अब दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा.

 

Exit mobile version