27 जनवरी दिन शुक्रवार भारत की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। टीम इंडिया के पास फिलहाल 190 रन की बढ़त है।
Innings Break!#TeamIndia post 436 on the board, securing a 1⃣9⃣0⃣-run lead.
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
8⃣7⃣ for @imjadeja
8⃣6⃣ for @klrahul
8⃣0⃣ for @ybj_19
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cVzCnmMF5h
तीसरे दिन यानी दिन शुक्रवार भारत ने 7 विकेट पर 421 रन से आगे खेलना शुरू किया और 15 रन जोड़ने में बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। भारत को आज का पहला झटका जो रूट ने दिया। उन्होंने पारी के 120वें ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट झटके। सबसे पहले जो रूट ने ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 180 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को क्लीन बोल्ड किया। बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर भारतीय पारी को 436 रन पर खत्म कर दिया।
इंग्लैंड को पहला झटका
Breakthrough!
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
Early success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏@ashwinravi99 strikes as captain @ImRo45 takes the catch 👌 👌
England lose Zak Crawley.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Gih60ZxCeG
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 45 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अश्विन ने जैक क्राउली को रोहित के हाथों कैच कराया। वह 33 गेंद में 31 रन बना सके। उन्होंने 11 ओवर में एक विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए थे।
लंच ब्रेक (lunch break)
It's Lunch on Day 3 of the first #INDvENG Test!
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
England move to 89/1, trailing #TeamIndia by 101 runs.
We will be back for the Second Session shortly. ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xGEiIFRBdU
दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थी। इंग्लैंड टीम तीसरे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे।
बेन डकेट 42 गेंद में 38 रन और ओली पोप 15 गेंद में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम को जैक क्राउली के रूप में झटका लगा और यह विकेट अश्विन के खाते में आया था. .टीम इंडिया ने 190 रन की बढ़त हासिल की, और इंग्लैंड दूसरी पारी में भारत से अब भी 101 रन पीछे थी।
बुमराह ने दिलाई बड़ी सफलता,इंग्लैंड को दूसरा झटका
Never in doubt!@Jaspritbumrah93 gets his man and the off-stump is out of the ground 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
Ben Duckett departs for 47.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zlPk2nVgdb
जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता। उन्होंने मैच के दूसरे दिन लंच के बाद बेन डकेट को आउट कर दिया। बेन डकेट 52 गेंद पर 47 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। डकेट ने दूसरे विकेट के लिए ओली पोप के साथ 68 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 113 रन था।ओली पोप 31 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जो रूट को अभी खाता खोलना था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अभी 77 रन पीछे थी।
इंग्लैंड को तीसरा झटका, जो रूट भी हुए फेल
Bumrah in the afternoon session. That's the tweet 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
England 3⃣ down now.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1SS1uhwqZK
इंग्लैंड को दूसरी पारी में तीसरा झटका जो रूट के रूप में लगा। वह सिर्फ दो रन ही बना पाए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 117 रन का था । वह दूसरी पारी में अभी भी 73 रन पीछे थे.
बेयरस्टो का नहीं चला बल्ला,इंग्लैंड को चौथा झटका
Ravindra Jadeja bamboozles Jonny Bairstow 😎
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
England lose their 4th wicket, trail by 49 runs.
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NnvZf0TEtr
जॉनी बेयरस्टो का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेज दिया। जडेजा ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 24 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 141 रन था। वह दूसरी पारी में 49 रन पीछे थे. ओली पोप 46 रन बनाकर नॉट आउट रहा ।
इंग्लैंड को पांचवां झटका
📽️ R Ashwin to Ben Stokes
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
What a delivery 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sxBGnhmhl0
टी टाइम (Tea-Time)
टी टाइम तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए थे। फिलहाल ओली पोप 67 रन और बेन फोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भी भारत से 18 रन पीछे था।
ओली पोप का शतक
A remarkable hundred from Ollie Pope 🤩#WTC 25 | #INDvENG pic.twitter.com/KpXsweZNu7
— ICC (@ICC) January 27, 2024
इंग्लैंड के ओली पोप ने 154 गेंद पर टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 245 रन हो चुका था। पोप 101 रन और बेन फोक्स 30 रन बनाकर क्रीज पर थे .दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हो चुकी थी । इतना ही नहीं इंग्लैंड की बढ़त भी 55 रन की हो चुकी थी ।
इंग्लैंड को छठा झटका
अक्षर पटेल ने ओली पोप और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए हुई 112 रन की साझेदारी को तोड़ दिया। अक्षर पटेल ने बेन फोक्स को क्लीन बोल्ड किया।ओली पोप 126 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड की बढ़त 80 से ज्यादा रन की हो गई थी ।
तीसरे दिन का खेल खत्म
Stumps on Day 3 in Hyderabad!
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
England reach 316/6 with a lead of 126 runs.
An exciting Day 4 awaits ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UqklfIiPKL
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका । इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी पारी में भारत पर 126 रन की बढ़त बना ली । तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 316 रन बना लिए । उपकप्तान ओली पोप ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक जड़ा और नॉट आउट पवेलियन लौटे । वह 148 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं, रेहान अहमद 16 रन बनाकर नॉट रहे ।
