दूसरे दिन के टेस्ट मैच में यशस्वी और शुभमन ने अपनी पारी को आगे बढाया . इंग्लैंड की तरफ से जो रूट को ओवर सोपा गया, अपने पहले ही ओवर में जो रूट ने यशस्वी को आउट कर दिया. यशस्वी जयसवाल ने 74 बोलों पर 80 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही इंडियन टीम का कुल स्कोर 126 पर दो विकेट हुआ .
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, शुभमन आउट
शुभमन और राहुल ने बहुत ही अच्छी साझेदारी निभाई. शुभमन ने 66 बोलों में 23 रन मारे जिसमें चार चौके भी शामिल है और इसके बाद शुभमन गिल को टॉम हार्टली ने आउट किया। भारत ने 35 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए. जबकि राहुल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए राहुल का अर्धशतक
Half-century in his 50th Test! 👏👏@klrahul continues his brilliant form with the bat👌👌
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YdWLLGOXF2
के एल राहुल और अय्यर के बीच बहुत ही बेहतरीन साझेदारी हुई . के एल राहुल ने 72 गेंद पर इंडिया के लिए अर्थशतक बनाया . इसके दूसरी तरफ तब तक अय्यर ने 51 गेंद में 29 रन मारे और इसके साथ टीम इंडिया काअब तक का स्कोर 48 ओवर में 212 रन का रहा.
टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक बनाए 222 रन
Lunch on Day 2 in Hyderabad 🍱
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
An unbeaten 50-run stand between KL Rahul (55*) & Shreyas Iyer (34*) take #TeamIndia to 222/3 👏👏
See you 🔜 for the afternoon session
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ogCs9kfuiH
टीम इंडिया को चौथा झटका तब लगा जब अय्यर 35 रन पर रेहान अहमद की गेंद पर टॉम हार्टली द्वारा कैच पकड़ने पर आउट हो गए .अय्यर ने अपनी पूरी पारी में 63 बॉल में 35 रन मारे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है.भारत के लिए अब रवींद्र जडेजा बैटिंग करने पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने 223 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल शतक से चूके
के एल राहुल के आउट होते ही टीम इंडिया को पांचवी विकेट के नुकसान पर एक और बड़ा झटका लगा. केएल राहुल 123 बोलों पर 86 रन बनाकरआउट हुए .जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल है. राहुल 14 रन से अपने शतक से चूक गए . राहुल का भी विकेट टॉम हार्टली ने लिया. केएल राहुल की विकेट के बाद के एस भारत बैटिंग के लिए उतरे. इसके साथ ही 64.5 ओवर के साथ इंडिया का स्कोर 288 पहुंच गया .
दूसरे दिन टी Break तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 309 रन
It's Tea on Day 2 of the opening #INDvENG Test! #TeamIndia added 87 runs in the Second Session to move to 309/5.
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
Stay Tuned for the Third Session ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf7Dc6@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XzC1heCbcN
भारत का स्कोर दूसरे दिन टी Break तक 5 विकेट पर 309 रन पहुंच गया. इस तरह टीम इंडिया की बढ़त 63 रनों की हो गई है. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और केएस भरत क्रीज पर हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 21 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
जडेजा का अर्धशतक पूरा हुआ
रवींद्र जडेजा ने 50 रन मार दिए है. जडेजा का यह टेस्ट क्रिकेट में 20वां अर्धशतक है
Watch out for that trademark sword celebration 😎
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
Ravindra Jadeja at his best 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf7Dc6#TeamIndia | #INDvENG | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2WJbTYPL1x
भारत का छठा और 7वां विकेट गिरा:
15 runs off the final over of Day 2 courtesy @akshar2026 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
The Jadeja-Axar partnership now 63*-runs strong 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8AxB79zCyS
भारत को अलगा झटका के एस भरत के रूप मे लगा.जडेजा और के एस भारत ने अच्छी साझेदारी निभाई .जिसमें के एस भरत ने 41 रन बनाए जडेजा 60 रन बनाए और 356 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा .अश्विन के एक रन बनाकर रन आउट होते ही भारत का सातवां विकेट गिर गया और इस समय भारत का कुल 362 रन चुके थे ।जडेजा अभी भी 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अश्विन के एक रन बनाकर रन आउट होते ही भारत का सातवां विकेट गिर गया और इस समय भारत का कुल 362 रन चुके थे ।जडेजा अभी भी 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2nd Day Highlights-भारत के पास 175 रन की बढ़त:
Stumps on Day 2 in Hyderabad! 🏟️#TeamIndia move to 421/7, lead by 175 runs 🙌
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sul21QNVgh
दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है.. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन का है. भारत कुल 175 रन से इंग्लैंड से आगे है. अक्षर 35 रन बनाकर नॉट आउट होकर पवेलियन वापस लौटे .दूसरे दिन की पारी के बाद अब मैच भारत के कब्जे में आ गया है.
Recent Posts
- Samsung Galaxy S23 फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डे सेल- 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा
- April 2024 GST Revenue Collection के टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड! हुआ 2 Lakh Crore के पार ! GST ने किया नया कीर्तिमान स्थापित |
- 25.72kmpl माइलेज में गरीबों के बजट में लॉन्च हुई New Maruti Swift 2024 ! मात्र ₹11000 की बुकिंग राशि अभी घर ले आए- लॉन्च की तारीख, अपेक्षित कीमत और बहुत कुछ|
- Amazon और Flipkart की सेल 2 मई से होगी शुरुआत, आधी से भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे iPhone और Samsung के फोन | सेल में स्मार्टफोन पर जबरदस्त धमाकेदार डील्स!
- New Mahindra bolero 2024 : नए फीचर्स, अच्छे माइलेज, शानदार लुक, कीमत अर्टिगा से कम |New mahindra bolero 2024 ने SUV सेगमेंट में की शानदार एंट्री !
