Site icon Taja khabar 24

India vs England 1st Test Day 1 Highlights: स्पिनरों के सामने ढ़ेर हुई इग्लैंड टीम

India vs England 1st Test Day 1 Highlights

 

इंग्‍लैंड को  246 रन पर ही रोका : इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया,पहले विकेट की साझेदारी 55 रनो की हुई.


भारत को पहला विकेट मिला 11वे ओवर की अखिरी गेंद पर और फिर ये सिलसिला चलता ही रहा. इग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरो के सामने टिक नही पाया.

 

दूसरा विकेट भी इग्लैंड ने महज 58 रन पर ही गवाया और तीसरा विकेट भी 60 पर गिरा.

जॉनी बेयरस्टो और जोरूट के बीच 61 रनो की साझेदारी हुई ऐसा लगा की इग्लैंड टीम अब गेम मे वापसी करेंगी ।

Ben Stokes ने खेली कप्तानी पारी :

इग्लैंड टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान वेनस्टोक के बनाये. Ben Stokes ने 88 गेंदो पर 70 रन बनाकर इंग्‍लैंड टीम के स्कोर को 246 तक पहुँचाया .

 

जॉनी बेयरस्टो का विकेट 121 पर गिरा. जोनीबेस्टो 58 गेदो पर 37 रन बनाए और जोरूट का विकेट जल्द ही गिर गया .125 के कुल स्कोर पर इग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी.

अश्विन ,जडेजा और पटेल का रहा बोल बाला भारत के नाम रहा पहला दिन

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए , बुमराह और अक्षर को दो-दो विकेट मिले 


इंग्लैंड की पारी को 246 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही यह जोड़ी टेस्ट में भारत की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी बन गई है।

अश्विन ने 150 विकेट पूरे किए World Test Cricket मे


अश्विन ने 150 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए।

अश्विन से आगे बस ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और नाथन लियोन हैं। इन दोनों ने 169-169 विकेट लिए हैं। उन्होंने WTC में 31 टेस्ट में 151 विकेट लिए हैं।

इस दौरान अश्विन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 71 रन देकर सात विकेट रही है। वह टेस्ट में ओवरऑल 500 विकेट से बस आठ विकेट दूर हैं।

पहले दिन भारत की आक्रामक बल्लेबाजी

पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए थे ।

 फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन बनाकर नॉट आउट रहे ।

पहले दिन भारत एक विकेट खोकर 119 रन बनाए।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

 

अनिल कुंबले और हरभजन को पीछे छोड़ा 

विकेट लेने  के मामले में दोनों ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया।

भारतीय गेंदबाजी की  जोड़ियां जिसने टेस्ट क्रिकेट मैच मे सबसे ज़्यादा विकेटे ली 

          

 

Exit mobile version