आज का मैच लखनऊ और दिल्ली डेयरडेविल के साथ खेला जाएगा यह आईपीएल का 64 वां मुकाबला होगा!
दोनों टीमो के बीच मुकाबला बहुत जबरदस्त होने वाला है
जहां एक तरफ नजर रिसभ पंत पर होगी होगी वही लखनऊ के कप्तान के एल राहुल भी अपने लय मे आने की कोशिश मे होगे
एम अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा
जहां दिल्ली अंक तालिका पर छठे स्थान पर है और लखनऊ सातवें स्थान पर
दिल्ली ने कुल 13 मैच खेले है जिसमें 6 जीते और 7 मैचो मे हार मिली है
जबकि लखनऊ ने 12 मैच खेले और छह जीते और छह मे हार मिली है । दोनों टीमों के अंक 12 है ।
अंक तालिका में KKR सबसे ऊपर है जबकि RR दुसरे नंबर पर CSK तीसरे और SRH चौथे नंबर पर है
आरसीबी 5th और उसके बाद दिल्ली और LSG है।
Click Here