CSK ने 2023 में आईपीएल का फाइनल जीतकर 5वी बार ख़िताब अपने नाम किया

इसी ख़िताब के चलते CSK ने मुंबई इंडियन्स का 5 ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ दिया

CSK ने सबसे ज्यादा बार प्ले ऑफ़ भी खेला है

CSK आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत (58.96) वाली टीम है

इसी हिसाब से CSK का बाप कोई नहीं है बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स सभी टीमों का बाप है

लेकिन CSK फैंस को खुश होने की जरूरत नहीं Wait 

यदि बात करे CSK vs MI Head to Head मैचों के बारे में इन दोनों के टीमों ने टोटल 36 मैच खेले है

जिसमे से CSK 16 मैच में ही जीत दर्ज की है वही मुंबई इंडियन्स ने 20 में जीत हासिल की है

इस रिकॉर्ड के हिसाब से मुंबई इंडियन्स चेन्नई सुपर किंग्स का बाप है